Haryana: हरियाणा के नूंह में पुलिस ने 23 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी यहां अवैध रूप से रह रहे थे और ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशियों में पुरुषों के साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने 17 मई को बताया कि पुलिस इन सबकी जांच कर रही है कि ये कब और कैसे यहां पर पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार 16 मई की देर रात को एक गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बाजडका के बिहारी ईंट भट्ठे पर कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।
Uttarakhand: हरिद्वार में हिंदू बनकर दो बच्चों के साथ रह रही थी बंगालदेशी रूबीना, ऐसे हुआ खुलासा
छापेमारी कर गिरफ्तार
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर छापेमारी करके ईंट भट्ठे से 23 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। पुलिस सभी के कागजात की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि वे कब और कैसे यहां पर पहुंचे। पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिकों के साथ-साथ अन्य मजदूरी पर काम कराने वाले लोगों से भी यह आग्रह किया है कि बिना सत्यापन के किसी को काम पर ना रखें।