नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 12 सितंबर की सुबह पांच बजे गुरुग्राम में गैंगस्टर कौशल के घर समेत कुल तीन गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी की। करीब आठ घंटे चली रेड के दौरान एनआईए ने गैंगस्टर के परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौजूद रही। गैंगस्टर कौशल के घर पर रेड होने की सूचना फैलते ही आसपास लोगों की भीड़ लग गई।
उत्तर भारते के 50 ठिकानों पर छापा
-एनआईए ने पंजाब में सक्रिय बंबोरिया गैंग से जुड़े गैंगस्टर्स के उत्तर भारत में 50 ठिकानों पर छापमारी की है। इसमें से तीन छापे गुरुग्राम के नाहरपुर स्थित गैंगस्टर कौशल, अमित डागर व संदीप उर्फ बंदर के घर पर मारे गए। सूत्रों के मुताबिक तीनों गैंगस्टर बंबोरिया गैंग से जुड़े हुए हैं। एनआईए को संदेह है कि तीनों ही बंबोरिया गैंग के साथ मिलकर देश की आंतरिक सुरक्षा को क्षति पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे थे इसलिए सुरक्षा एजेंसी ने छापमारी की।
-पंजाब में सक्रिय बंबोरिया गैंग के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। ऐसे में एनआईए को पूरा यकीन था कि बंबोरिया गैंग से जुड़े गैंगस्टर और उसके गुर्गों के यहां रेड करने पर कुछ ऐसे सबूत हाथ लग सकते हैं, जो जांच को नई दिशा दे सकते हैं।
-12 सितंबर की सुबह पांच बजे गुरुग्राम पहुंची एनआईए की टीम ने दोपहर करीब एक बजे तक छापेमारी की। छापेमारी के बाद जब एनआईए के अधिकारी गैंगस्टर कौशल के घर से बाहर निकले तो उनके हाथों में दो बैग थे। माना जा रहा है कि घर से कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिनके तार बंबूरिया गैंग व पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं।
– हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी मांगने के मामलों में सक्रिय गैंगस्टर कौशल ने फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता की हत्या कराई थी। उसके बाद एसटीएफ हरियाणा को गैंगस्टर के दुबई में होने का पता लगा था। एसटीएफ ने दुबई पुलिस से संपर्क कर गैंगस्टर को डीबोर्ट कराया था। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। गैंगस्टर कौशल के करीबी संदीप उर्फ बंदर व अमित डागर पर भी हत्या, हत्या के प्रयास समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। इनके तार आतंकी गतिविधियों से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसलिए एनआईए ने यहां सोमवार को छापेमारी की।
Join Our WhatsApp Community