Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी ने दी राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या प्रशासन ने उठाया यह कदम

अयोध्या जिला प्रशासन ने धमकी के बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर सहित पूरी अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया है।

97

Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) की श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi temple) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) के बाद पूरी अयोध्या (Ayodhya) को छावनी में बदल दिया गया है। राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था आम दिनों में भी सख्त रहती है। हर दिन श्रद्धालुओं को सुरक्षा घेरे से होकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाता है।

अयोध्या जिला प्रशासन ने धमकी के बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर सहित पूरी अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया है। 12 नवंबर (मंगलवार) को राम मंदिर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: मिट्टी का टीला ढहने से 4 महिलाओं की मौत और 5 घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

वीडियो के माध्यम से धमकी
आईजी पुलिस प्रवीण कुमार ने कहा कि आतंकी पन्नू ने वीडियो के माध्यम से धमकी दी है। इस तरह के वीडियो बयान पहले भी जारी किए गए हैं। हम सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर से समीक्षा कर रहे हैं। राम जन्भूमि की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने सुरक्षा में लगे अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि परिसर, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने राममंदिर दर्शन मार्ग समेत प्रमुख स्थलों की जांच की। बाद में उन्होंने दावा किया कि रामजन्भूमि परिसर की सुरक्षा पहले से ही अभेद्य है।

यह भी पढ़ें- Mumbai Police: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स पर मुंबई पुलिस बड़ा एक्शन, हिरासत में संदिग्ध

राममंदिर में हिंसा की योजना
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का अयोध्या के राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आतंकी पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा की योजना बनाई है और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी दिखाई है। पन्नू ने यह धमकी कनाडा के ब्रैम्पटन से रिकॉर्ड की थी। वीडियो के जारिए मिली धमकी के बाद पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.