पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ भारत (India) की निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। पाकिस्तान ने अपने झूठ को परोसने के लिए एक मोर्चा फर्जी सूचनाओं (Fake Information) का भी खोल रखा है। इंटरनेट मीडिया (Internet Media) के माध्यम से अपुष्ट सूचनाओं की बमबारी हो रही है। पाकिस्तान आतंकवाद की नीति के साथ झूठी कहानी करने का अपना एक मॉडल तैयार किया है।
मीडिया के लिए नए दिशा-निर्देश
रक्षा मंत्रालय ने मीडिया से लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग से बचने का आग्रह किया है। रक्षा मंत्रालय ने मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और लोगों से रक्षा अभियानों में सुरक्षा बलों की गतिविधियों की लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग से बचने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें – Akash Missile: पाकिस्तान ने देखी मेड इन इंडिया मिसाइल ‘आकाश’ की ताकत, राहुल गांधी को भी मिला जवाब
आतंकवादियों को मिलती है जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऐसी जानकारी उजागर करने से अभियान खतरे में पढ़ सकते हैं। जैसा कारगिल युद्ध, 26 /11 आतंकी हमले और कंधार अपहरण कांड जैसी घटनाओं में हुआ था। केबल टेलीविजन नेटवर्क संशोधन नियम 2021 की धारा 61 पी के अनुसार, केवल अधिकृत अधिकारी ही आतंकवादी अभियानों के दौरान अपडेट दे सकते हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community