मुंबई के पास स्थित उपनगर नालासोपारा में एक युवती द्वारा मोबाइल फोन के लिए जान जोखिम में डालने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल फोन की चपेट में आने से युवती छत से गिर गई, लेकिन किस्मत से युवती बाल-बाल बच गई। उसका हाथ जख्मी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में घायल हुई बच्ची का नाम श्रुति पांडे उम्र 19 साल है। 11 सितंबर की शाम श्रुति बिल्डिंग की छत पर मोबाइल फोन पर बात कर रही थी।
अचानक उसके हाथ से मोबाइल फिसल कर नीचे गिर गया। मोबाइल पकड़ने के दौरान श्रुति अपना संतुलन खो बैठी और गिर पड़ी वह बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी लोहे की ग्रिल पर गिर गई। वह इस जगह में फंस गई। मदद के लिए चिल्लाने के बाद इमारत के निवासियों ने उसे देखा। उसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया और घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें – भविष्य के युद्धों में लॉजिस्टिक्स की भूमिका को लेकर रक्षा मंत्री ने कही ये बात
गंभीर रूप से जख्मी
दमकल कर्मी के मौके पर पहुंचने तक कुछ युवक युवती की मदद के लिए आ गए, चूंकि लड़की के हाथ और पैर में चोट लगी थी, इसलिए उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पहली मंजिल के शेड के पास फ्लैट की ग्रिल तोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। निवासियों से फोन पर घटना की सूचना मिलने के बाद वसई-विरार दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। इन जवानों ने स्प्रेड कटर मशीन की मदद से ग्रिल तोड़ी और बच्ची को बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। युवती का हाथ पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।