मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार! जानिये, कितने का था इनाम और कितना शातिर है आरोपी

पुलिस टीम अपराधी को लेकर असलहा बरामद करने के लिए 12 मार्च को बताए गए स्थान पर लेकर जा रही थी। तभी अभियुक्त ने सरकारी असलहा छीनकर पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।

गाजियाबाद के बाद ट्रोनिका थाना सिटी पुलिस टीम ने 12 मार्च की सुबह मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जबकि दारोगा को भी गोली लगी है। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस सहायक आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ने एक वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश हरियाणा राज्य के गांव बंधवाडी निवासी महेश उर्फ ढोलु को हरियाणा से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर दाखिल किया गया था।

पूछताछ में स्वीकारा अपराध
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए घटना मे प्रयुक्त अवैध शस्त्र पिस्टल की बरामदगी कराने के लिए बताया था। इस पर पुलिस टीम अपराधी को लेकर असलहा बरामद करने के लिए 12 मार्च को बताए गए स्थान पर लेकर जा रही थी। तभी अभियुक्त ने सरकारी असलहा छीनकर पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें दारोगा घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने सरकारी पिस्टल और एक अन्य पिस्टल मय कारतूस बरामद किया है।

शातिर है अपराधी
पुलिस सहायक आयुक्त ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर फरीदाबाद गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित कई संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here