Cyber Fraud: राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम पर जालसाज मांग रहा पैसा, सोशल मीडिया पर बनाई फर्जी आईडी

याेगी सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम पर मंगलवार की शाम सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनके जानने वाले लोगों से संदेश के जरिए पैसे मांगने का प्ररकरण सामने आया।

149

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा (State Minister Satish Chandra Sharma) के नाम की फर्जी आईडी (Fake ID) बनाकर लोगों से पैसे मांगने का साइबर जालसाजी (Cyber Fraud) का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी जब राज्य मंत्री से हुई तो उन्होंने दरियाबाद काेतवाली में जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कराई।

याेगी सरकार में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम पर मंगलवार की शाम सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उनके जानने वाले लोगों से संदेश के जरिए पैसे मांगने का प्ररकरण सामने आया। जब राज्य मंत्री को लोगों ने इसकी जानकारी दी तो उन्हाेंने बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। देर रात दरियाबाद पुलिस ने बिना देरी किए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर साइबर जालसाज काे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – Gujarat: गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हादसा, ढांचा गिरने से कई मजदूरों की मौत

फर्जी आईडी बनाकर वसूली
राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने तुरंत ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को इसकी जानकारी दी कि यह आईडी उनके फर्जी है, कोई भी व्यक्ति किसी को पैसा ना दे।राज्यमंत्री ने बताया कि मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाई गई थी। जानकारी हाेने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। कोई भी व्यक्ति किसी को पैसा ना दे, कोई दिक्कत हो तो हमसे सीधे बात करें।

साइबर सेल विशेषज्ञों के माध्यम से जांच
दरियाबाद कोतवाल ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जालसाज की तलाश के लिए सर्विलांस के साथ साइबर सेल एक्सपर्ट के माध्यम से छानबीन की जा रही है। इसमें जाे लाेग शामिल हाेंगे बक्सा नहीं जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.