फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन पर हमला हो गया है। यह उस समय हुआ जब राष्ट्रपति खड़ी भीड़ का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। राष्ट्रपति अपने देशव्यापी दौरे के लिए दक्षिण पूर्वी फ्रांस में पहुंचे थे।
फ्रांस के राष्ट्रपति को शख्स ने जड़ा थप्पड़। सुरक्षाकर्मियों ने हमला करनेवाले को तुरंत पकड़ा। भीड़ में खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बीच हुआ हमला।#Emanual #Macron #EmanualMacron #Slap #Slapped pic.twitter.com/JriUdr4GbK
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) June 8, 2021
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति पर हमले के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वायरल वीडियो के अनुसार राष्ट्रपति आगे आते हुए बैरिकेड के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस बीच एक व्यक्ति ने राष्ट्रपति से हाथ मिलाने का दिखावा करते हुए उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की। इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति के सुरक्षा रक्षकों ने व्यक्ति को पकड़ लिया।
ऐसे हुई घटना
राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन अपने देशव्यापी दौरे के अंतर्गत देश के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के ड्रोम प्रदेश के टेन एल हर्मिटेज पहुंचे थे। फ्रांस के क्षेत्रीय प्रीफेक्चर के अनुसार लगभग 1.15 बजे राष्ट्रपति एक स्कूल में कार्यक्रम के बाद अपनी कार में बैठ गए थे, लेकिन वहां आए प्रेक्षकों के बार-बार आग्रह करने पर वे उनका अभिवादन स्वीकार करने के लिए वापस आ गए। इसी बीच यह घटना घटी। अगले वर्ष फ्रांस में चुनाव होना है। जिसके लिए लोगों के मिलने और उनके विचारों को जानने के लिए राष्ट्रपति देश के दौरे पर हैं। इस क्रम में अभी कई जगह राष्ट्रपति रुकेंगे और स्थानीय लोगों के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
डेमोक्रेटिक लाइफ सभी से शांति और सम्मान चाहती है, उसमें राजनीतिज्ञ भी हैं।
इमानुएल मैक्रोन, राष्ट्रपति -फ्रांस
इस घटना के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री का भी बयान सामने आया है।
लोकतंत्र बहस, संवाद, विचारों का टकराव है, लेकिन इसमें कभी भी हिंसा, मौखिक आक्रामकता नहीं होती और इसमें बहुत ही कम शारीरिक आक्रामकता होती है। मैं एक रिपब्लिकन शुरुआत की अपील करता हूं।
जेन कास्टेक्स, प्रधानमंत्री -फ्रांस
Join Our WhatsApp CommunityLa démocratie, c'est le débat, le dialogue, la confrontation d'idées, mais cela ne sera jamais la violence, l'agression verbale et encore moins physique.
J'en appelle à un sursaut républicain.— Jean Castex (@JeanCASTEX) June 8, 2021