J-K News: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

आज भी सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

73

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar District) के छात्रू इलाके (Chhatru Area) में आतंकियों (Terrorists) को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों (Security Forces) का अभियान शुक्रवार को भी जारी है। गुरूवार को मुठभेड़ (Encounter) में सेना के एक जवान का बलिदान हो चुका है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के घेरे में चार आतंकवादी फंसे हुए हैं। इनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है। इनमें पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के होने की भी संभावना जताई जा रही है।

सैन्य अधिकारियों के अनुसार, गुरूवार को जिले के छात्रू के सिंहपोरा जंगली इलाके में सुरक्षाबलों कों आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भीषण गोलीबारी की। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों की भीषण गोलीबारी में सेना का जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत मौके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान जवान बलिदान हो गया।

यह भी पढ़ें – UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान, कहा- खड़गे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का चोला पहन लिया है’

आज भी सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं। आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलिकाप्टर का प्रयोग भी किया जा रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.