Kolkata: एयरपोर्ट के पास अवैध हथियारों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, बड़ी साजिश की आशंका

एसटीएफ को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर पूर्व बेड़ाबेड़ी इलाके में कार के जरिए हथियार पहुंचाने वाले हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध कार को रोका और तलाशी ली।

51
File Photo

कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) के पास उत्तर 24 परगना के नारायणपुर इलाके (Narayanpur Area) से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार हथियार तस्करों (Arms Smugglers) को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार (Arrested) किया है। एक कार में छिपाकर बिहार से लाए गए अवैध हथियारों (Illegal Weapons) को कथित रूप से बेचने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस को शक है कि इसके पीछे किसी बड़ी आपराधिक या आतंकी साजिश की योजना हो सकती है।

एसटीएफ को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर पूर्व बेड़ाबेड़ी इलाके में कार के जरिए हथियार पहुंचाने वाले हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध कार को रोका और तलाशी ली। कार की सीट के नीचे छिपाए गए एक बैग से एक 7 एमएम पिस्तौल, दो पाइपगन, 12 गोलियां (7.65 एमएम) और दो गोलियां (8 एमएम) बरामद की गईं। पुलिस के मुताबिक ये सभी हथियार बिहार के मुंगेर से लाए गए हैं, जिसे ‘मेड इन मुंगेर’ कहा जाता है।

यह भी पढ़ें – Terrorists Killed in 7 May Strike: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए ये पांच बड़े आतंकी, पढ़ें पूरी जानकारी

गिरफ्तार चारों आरोपित उत्तर 24 परगना जिले के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं। इनकी पहचान लिंकन हुसैन, बाकीबिल्ला गाजी, फारूक सरदार और राजीब मोल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और नारायणपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

एसटीएफ का मानना है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों की डिलीवरी किन लोगों को दी जानी थी और क्या इसके पीछे किसी नक्सली या आतंकी नेटवर्क का संबंध है।

गौरतलब है कि बिहार का मुंगेर जिला लंबे समय से देश में अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के लिए बदनाम रहा है। पहले भी कई बार इसी जिले से हथियार तस्करी कर पश्चिम बंगाल में हथियार पहुंचाए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.