कपिल का दिल ठीक है!

कपिल देव रामलाल निखंज को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें नई दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बयान में बताया कि कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है।

89

हरियाणा हरिकेन नाम से प्रसिद्ध पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को अचानक दिल के दर्द ने पीड़ित कर दिया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके दिल पर एंजियोप्लास्टी प्रोसीजर किया गया और अब वे ठीक स्थिति में है और हालत स्थिर है।

कपिल देव रामलाल निखंज को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें नई दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बयान में बताया कि कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका परीक्षण किया गया और कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अतुल माथुर द्वारा उनकी आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई। वर्तमान में वे आईसीयू में भर्ती हैं और डॉ.अतुल माथुर और उनकी टीम देखरेख कर रही है। कपिल देव अब स्थिर हैं और उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

https://twitter.com/BCCI_Tv/status/1319585276671512576

जिंदगी पर बन रही है फिल्म
अब तक के बेहतरीन ऑलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। वर्ल्ड कप के इस सुनहरे क्षण पर एक फिल्म भी बन रही है, जिसका नाम ’83’ है। इस फिल्म में अभिनेता रनवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का किरदार रनवीर सिंह की असल वाईफ दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।

अच्छे बल्लेबाज
कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 5248 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 163 रन है। वहीं, कपिल देव ने 225 वनडे मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 3783 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 175 है।

बेहतरीन गेंदबाजी
कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट झटके हैं। कपिल ने अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 16 अक्टूबर 1978 को खेला था। कपिल देव ने 225 एक दिवसीय मैचों में 253 विकेट लिए हैं। कपिल ने अपना पहला वन डे मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही एक अक्टूबर साल 1978 में खेला था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.