Vikram Misri: बांग्लादेश पहुंचे विदेश सचिव विक्रम मिस्री, उठाएंगे हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा

विक्रम मिसरी अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं।

117
Photo - Vikram Misri : Social Media

बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदुओं (Hindus) के खिलाफ जारी हिंसा (Violence) के बीच भारतीय विदेश सचिव (Indian Foreign Secretary) विक्रम मिसरी (Vikram Misri) सोमवार (9 दिसंबर) को सुबह ढाका पहुंचे। वह यहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे। बता दें कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार (Interim Government) के गठन के बाद यह पहली उच्च स्तरीय आधिकारिक (High Level Official) बैठक है।

मिसरी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन से विस्तृत बातचीत कर सकते हैं। उनका बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मिलने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि वह ढाका के समक्ष हिंदुओं पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को उठाएंगे।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: गोरखपुर और भदोही में पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलेगी योगी सरकार, पशुओं की नस्ल सुधार पर रहेगा विशेष फोकस

भारत-बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण
हाल के हफ्तों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के साथ-साथ मंदिरों पर हमले की घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर भारत ने गहरी चिंता जताई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.