बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदुओं (Hindus) के खिलाफ जारी हिंसा (Violence) के बीच भारतीय विदेश सचिव (Indian Foreign Secretary) विक्रम मिसरी (Vikram Misri) सोमवार (9 दिसंबर) को सुबह ढाका पहुंचे। वह यहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे। बता दें कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार (Interim Government) के गठन के बाद यह पहली उच्च स्तरीय आधिकारिक (High Level Official) बैठक है।
मिसरी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन से विस्तृत बातचीत कर सकते हैं। उनका बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मिलने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि वह ढाका के समक्ष हिंदुओं पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को उठाएंगे।
भारत-बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण
हाल के हफ्तों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के साथ-साथ मंदिरों पर हमले की घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर भारत ने गहरी चिंता जताई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community