BEST Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, 49 घायल; ड्राइवर गिरफ्तार

कुर्ला पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बेस्ट उपक्रम की बस (क्रमांक 332) कुर्ला से 60 यात्रियों को लेकर अंधेरी की ओर जा रही थी। एलबीएस मार्ग पर ड्राइवर संजय मोरे ने ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया।

134

मुंबई (Mumbai) के कुर्ला (Kurla) में बेस्ट बस हादसे (BEST Bus Accident) में पांच लोगों की मौत (Death) हो गई। हादसे में घायल (Injured) 49 लोगों का इलाज सायन और भाभा अस्पताल में चल रहा है। इनमें 26 की हालत गंभीर हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बस ड्राइवर संजय मोरे (54) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुर्ला पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बेस्ट उपक्रम की बस (क्रमांक 332) कुर्ला से 60 यात्रियों को लेकर अंधेरी की ओर जा रही थी। एलबीएस मार्ग पर ड्राइवर संजय मोरे ने ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया। इससे बस बेकाबू हो गई और राहगीरों सहित कई वाहनों को रौंदते हुए बाजार में घुसकर एक गेट से टकरा कर रुकी।

यह भी पढ़ें – Bandra West: बांद्रा पश्चिम में पानी की कटौती! BMC ने नागरिकों से की अपील; पढ़ें पूरी जानकारी

चार पुलिसकर्मियों सहित 49 लोग घायल
इस हादसे में विजय विष्णु गायकवाड़ (70), आफरीन अब्दुल सलीम शाह (19), अनम शेख (20), कनीस फातिमा गुलाम कादरी (55), शिवम कश्यप (18) की मौत हो गई। गश्त कर रहे चार पुलिसकर्मियों सहित 49 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल भाभा अस्पता, सायन अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इनमें 26 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायल पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रवीण चव्हाण की शिकायत पर कुर्ला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त बस को कुर्ला बस डिपो ले जाया गया
कुर्ला पुलिस स्टेशन की टीम सीसीटीवी के माध्यम से हादसे की जांच कर रही है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर संजय मोरे की धुनाई भी की। पुलिस के अनुसार, संजय मोरे को एक दिसंबर से बेस्ट उपक्रम में चालक पद पर कांट्रैक्ट पर रखा गया था। उसे बस चलाने का कोई अनुभव नहीं है। सोमवार को उसे पहली बार बेस्ट बस चलाने को कहा गया। बस में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी। स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर और विधायक दिलीप लांडे मंगलवार को घायलों से मिलने से अस्पताल पहुंचे। आज सुबह क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को कुर्ला बस डिपो ले जाया गया।आज कुर्ला बस डिपो को बंद रखने की घोषणा की गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.