कुपवाड़ा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, ये है वजह

कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा इलाके में दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की 7 फरवरी की रात मौत हो गई है।

कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की 7 फरवरी की रात दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान माजिद अंसारी (35) पुत्र अहमद हुसैन उसकी पत्नी सोहाना खातून (30), उनके बच्चे फैजान अंसारी (4), अबू जर (3) और एक दुधमुंहे बच्चे के रूप में हुई है। ये सभी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे।

माजिद अंसारी का परिवार कुपवाड़ा के क्रालपोरा में किराए के मकान में रह रहा था। 7 फरवरी मध्य रात्रि के दरम्यान परिवार के सभी सदस्य एक कमरे में बेहोश पाए गए। लोगों ने एक स्थानीय डॉक्टर को इनके घर पर बुलाया। डाक्टरों ने जांच की और सभी सदस्यों को मृत घोषित कर दिया।

मौत की पुष्टि
बीएमओ क्रालपोरा ने परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद ही असली मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि शवों को अस्पताल लाने के लिए दो एंबुलेंस भेजी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here