सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर चलती एक प्राइवेट एंबुलेंस में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई। आग देख चालक ने एंबुलेंस से कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें – यूक्रेन के खार्किव में रूस ने दागी मिसाइल, कई इमारतों में लगी आग, ‘इतने’ लोगों की मौत
एंबुलेंस में अचानक लग गई आग
आगरा जिले के एत्मादपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार प्राइवेट एंबुलेंस चलाता है। 7 अक्टूबर की देर रात वह अपनी एंबुलेंस से सादाबाद से आगरा लौट रहा था। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर कुरसंडा मोड़ के निकट अचानक चलती एम्बुलेंस में आग लग गई। एंबुलेंस से आग की लपटें उठती देख हाइवे पर चल रहे अन्य वाहनों के चालकों में हड़कंप मच गया। इस बीच आग बढ़ती देख चालक धर्मेंद्र चलती एबुलेंस से बाहर कूद गया और अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत कर एबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया। इधर, आग की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंच गई। गनीमत रही कि एबुलेंस में चालक के अलावा कोई और नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।