Fire: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में अग्निकांड, एक मरीज की माैत! आग लगने का ये है कारण

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू में 3 सितंबर की सुबह आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग के बाद आईसीयू के अंदर अफरा तफरी मच गई।

57

Fire: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के आईसीयू में 3 सितंबर की सुबह आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग के बाद आईसीयू के अंदर अफरा तफरी मच गई। आग से एसी फट गया। इससे ट्रामा सेंटर में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। मृतक मरीज दो दिन से वेंटीलेटर पर ही था। हालांकि ट्रामा सेंटर में भर्ती अन्य 9 मरीज सुरक्षित हैं। मौके पर प्रबंधन ने पहुंचकर अन्‍य मरीजों को दूसरे वार्ड में भेजा गया है। एसी में आग लगने व विस्‍फोट की जांच प्रबंधन कर रहा है।

ट्रामा सेंटर में भर्ती थे 8 मरीज
जानकारी अनुसार ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 3 सितंबर की सुबह सात बजे सीलिंग एसी में आग लग गई। घटना के समय ट्रामा सेंटर में 10 मरीज भर्ती थे। ट्रामा सेंटर में सीलिंग एसी लगे हुए हैं। इन्हीं एसी में से एक में आग लग गई और उसमें विस्फोट हो गया।

एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग
आईसीयू के पैनल एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई जिस कारण आईसीयू के अंदर अफरा तफरी मच गई। यह एसी शिवपुरी जिले के आजाद नामक एक मरीज के ऊपर लगा हुआ था। जब आग लगने के बाद जब आजाद को वहां से हटाया जा रहा था तो उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह ब्रेड डेड स्‍थ‍िति में भर्ती था। हालांकि इस मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया था। बाद में डाक्टरों ने जब उसकी इसीजी कराई तो उसकी मौत हो चुकी थी।

Himachal Pradesh: मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, ऊपर से हर महीने नकद रकम! चुनावी वादों के बीच कंगाली की राह पर कांग्रेस सरकार

एक्सपायर हो चुका था अग्निशमन यंत्र
आईसीयू के अंदर मौजूद डॉक्टर और मरीजों के अटेंडर ने मिलकर भर्ती गंभीर पेशेंट को आईसीयू के बाहर निकाला, साथ ही आईसीयू के अंदर मौजूद फायर एस्टिनगुर से आग बुझाने की कोशिश की गई, तो वह एक्सपायर डेट के निकले। हालांकि उसके जरिए आग को फैलने से रोक लिया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा उसके पहले आग को बुझा लिया गया। ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। अब प्रबंधन जांच कर रहा है कि एसी में आग कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ।

जांच के आदेश
मौके पर अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासन के वरिष्ठ अफसर पहुंच चुके हैं। लापरवाही को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर के एस धाकड़ ने जांच के आदेश दिए है।उन्हाेंने बताया कि ‘आग पर तत्काल काबू पा लिया गया था। जिस आजाद खान की मौत हुई है, उनकी हालत बहुत नाजुक थी। उन्हें तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था। फिर भी आगजनी की घटना को सामान्य नहीं लिया जा सकता। ऐसे में इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही फायर सेफ्टी से जुड़े संसाधनों के एक्सपायर होने की बात जो सामने आई है उसको लेकर भी संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।

हादसे के वक्त आइसीयू में भर्ती मरीज

1-राजकुमार सिंह निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश

2-राहुल कुशवाह निवासी कंपू, ग्वालियर

3-प्रीति गौड़ निवासी मालनपुर, भिंड

4-रजनी राठौर निवासी अंबाह, मुरैना

5-बृजेन्द्र कुमार निवासी झांसी

6-शैलेन्द्र चौहान निवासी नयागांव, ग्वालियर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.