Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, दमकल कर्मी मौके पर मौजूद

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई।

157

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन (Visakhapatnam Railway Station) पर खड़ी कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (Korba-Visakhapatnam Express) के डिब्बे (Coaches) में रविवार सुबह अचानक आग (Fire) लगने से अफरातफरी मच गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुआ। राहत की बात यह है कि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। बोगियों में रखे यात्रियों के सामान खाक हो गए। यह आग इतनी तेजी से फैली कि बी7 और एम1 एसी कोच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचते ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए।

यह भी पढ़ें – Janta Darshan: जनता दर्शन में फरियादियों से मिले सीएम योगी, बोले- समस्या का होगा समाधान

अफरातफरी के बीच पुलिस और प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। कोरबा-विशाखापट्टनम ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई। उस समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी थी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.