मुंबई के ओशिवारा क्षेत्र में फर्नीचर के कारखाने और दुकानें हैं। इस क्षेत्र के घासवाला कंपाउंड में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते कई कारखानों को चपेट में ले लिया। इससे वहां रहनेवालों में भागमभाग की स्थिति उत्पन्न हो गई। दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रहा है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार आग लेवल तीन की थी। इसमें खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं थी। इसमें कई गोदाम क्षतिग्रस्त हुए हैं। यहां लोहे और सीमेंट के पतरे से बने गोदाम अधिक हैं, जिसमें पुरानी लकड़ी, पुराने फर्नीचर को लेकर उनमें बदलाव करके फर्नीचर का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा यहां स्टील और नई लकड़ी के फर्नीचर भी बनते हैं। यह बाजार पुराने फर्नीचर के लिए भी जाना जाता है, इसके शौकीन इसे एंटीक मार्केट के नाम से जानते हैं।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मांड्या को दिया बड़ा उपहार, इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण
#ओशिवारा के #फर्नीचर_गोदाम में आग, दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचा। लेवल ३की है आग।@CMOMaharashtra @DGPMaharashtra@mybmc#oshiwara #furnituregodown #fire #NewsUpdate pic.twitter.com/QbfMy1nPTD
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) March 13, 2023