Mumbai Fire News: मुंबई के माहिम में मोहित हाइट्स बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

दमकल अधिकारियों ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और सुबह 8.10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और कोई घायल नहीं हुआ।

362

मुंबई (Mumbai) के माहिम इलाके (Mahim Area) में स्थित मोहित हाइट्स बिल्डिंग (Mohit Heights Building) में भीषण आग (Fire) लग गई है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

माहिम इलाके में स्थित एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में सोमवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि सुबह 07.30 बजे चौथी मंजिल पर स्थित एक घर के बेडरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

यह भी पढ़ें – Kolkata rape-murder case: सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र, यहां जानें आरोप

घटना में कोई हताहत नहीं
दमकल अधिकारियों ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और सुबह 8.10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और कोई घायल नहीं हुआ।

बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। इससे दमकलकर्मी काफी थक गये हैं। चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी में रविवार (शाम 6 बजे) एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। इस आग में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.