उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के होटल लेवाना में 5 सितंबर सुबह आग लग गई। जब आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे। उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। इस घटना स्थल पर दमकल और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए है। पुलिस की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आग 5 सितंबर सुबह करीब 6 बजे लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरों में धुएं भर गए। धुंए की वजह से लोगों का दम घुटने लगा।
ये भी पढ़ें – अमीरी में गौतम अडानी नीचे खिसके, उनके आगे हैं यह तीन उद्योगपति
जानकारी के मुताबिक धुंआ से दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए। होटल में आग लगने से हड़कंप मंच गया है। आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन होटल के अंदर धुंआ काफी फैल गया है। होटल के कमरे में फंसे लोगों को निकालने के लिए दमकल विभाग की टीम मेहनत कर रही है। यहां तक कि लोगों को निकालने के लिए होटल की खिड़की भी तोड़े जा रहे हैं।
लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग लगने से धुंआ फैल गया है। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर आई है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। मौके पर दमकल विभाग की बहुत सारी गाड़ियां मौजूद हैं। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को सबसे बड़ी परेशानी कमरों से लोगों को बाहर निकालने में आ रही है।
Join Our WhatsApp Community