मलाड पश्चिम में बसी अप्पा झुग्गी में भयंकर आग लगी है। आग ने भयंकर रूप ले लिया है, जिसमें कई झुग्गियों जल रही हैं। इसमें कई सिलिंडर विस्फोट की सूचना है। दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच गया है।
झुग्गियां होने के कारण दमकल विभाग को दिक्कतें आ रही हैं। आग लगने के बाद घरों में रखे एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट होने की जानकारी है। जिसके कारण आग तेजी से अन्य क्षेत्रों में भड़क गई है। अप्पा पाडा का यह क्षेत्र कुरार में आता है, जिसे लोग आनंद नगर के नाम से जानते हैं। आग लगने की जगह पर बड़ी संख्या में पुलिस, एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- तपता रहा रविवार, तोड़ दिये रिकॉर्ड! मुंबई में दिन में निकलना हो तो ये अवश्य पढ़ें