वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Lodged) की है। राफेल विमान (Rafale Aircraft) पर नींबू-मिर्च (Lemon-Chilli) टांगने के उनके बयान ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनके इस बयान के चलते चेतगंज थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) किया गया है। अजय राज के खिलाफ बयान जारी कर राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने और अफवाह फैलाने का केस दर्ज किया गया है।
अजय राय ने हाल ही में एक ‘खिलौना विमान’ दिखाया, जिस पर राफेल लिखा था और नींबू-मिर्च लटकी हुई थी। अजय राय ने कहा, “देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई। लेकिन, यह सरकार जो बड़ी-बड़ी बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देगी – राफेल लेकर आई, लेकिन उसके हैंगर में मिर्च-नींबू लटके हुए हैं। वे आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?”
यह भी पढ़ें – IPL Postponed: IPL को लेकर BCCI ने किया बड़ा ऐलान, टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
पुलिस ने क्या कहा?
अध्यक्ष राय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर चेतगंज एसीपी गौरव कुमार ने कहा, “कल चेतगंज थाने में एक शिकायत मिली थी जिसमें हमारी सेना के लड़ाकू विमान राफेल का मजाक उड़ाने, उस पर नींबू-मिर्च लटकाने और उसे खिलौने की तरह पेश करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
अजय राय के सुर बदल
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसके बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के सुर बदल गए। पहले उन्होंने हमले का जवाब देने में देरी का आरोप लगाया था। उन्होंने राफेल विमान का डमी मॉडल लेकर उस पर नींबू-मिर्च बांधकर तंज कसा था। अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में पूरा देश सरकार के साथ है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community