देश-दुनिया के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। 2019 में इसी तारीख को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी। इस हमले में 40 जवान हुतात्मा हो गए। यह हमला कितना घातक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर के दायरे तक सुनाई दी । इस हमले की खबरें सामने आते ही हर भारतीय की आंख नम हो गई।
यह हमला पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पुलवामा हमले के 12 दिन के भीतर भारत ने बदला भी लिया। वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस हमले ने जैश के करीब 300 आतंकी मारे गए।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1537ः गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह की पुर्तगालियों से बचकर भागने के दौरान डूबने से मौत।
1556ः पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कलानौर में मात्र 13 वर्ष की उम्र में अकबर को मुगल सम्राट बनाया गया।
1747ः खगोल विज्ञानी जेम्स ब्रैडली ने रॉयल सोसाइटी लंदन के लिए अपनी धुरी पर पृथ्वी की गति को देने की खोज प्रस्तुत की।
1779ः खोजकर्ता जेम्स कुक कीलेकेकुआ के पास मारे गए।
1876ः अलेक्जैंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन के पेटेंट के लिए आवेदन किया।
1939ः बंबई (अब मुंबई) के तत्कालीन प्रशासन ने शहर में शराबबंदी का प्रस्ताव किया।
1974 : रूसी लेखक अलैक्जैंडर सोल्जेंत्सिन पर देशद्रोह का आरोप।
1946ः बैंक ऑफ इंग्लैंड का राष्ट्रीयकरण।
1989 : ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्लाह खुमैनी ने भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रूश्दी की किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’ को ईश निंदा करार देते हुए रूश्दी के खिलाफ फतवा जारी कर उनकी जान लेने वाले को इनाम देने का ऐलान किया।
1990ः इंडियन एयरलाइंस का विमान बेंगलुरु में दुर्घटनाग्रस्त। विमान में सवार 146 लोगों में से 97 की मौत।
2005ः स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने वीडियो साझा करने के लिए ‘यू ट्यूब’ पंजीकृत कराया।
2005ः ब्रिटेन और फ्रांस ने नेपाल से अपने राजदूतों को वापस बुलाया।
2005ः लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की बेरूत में एक कार बम विस्फोट में मौत।
2009ः सानिया मिर्जा ने में पटाया ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें – विदेश से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने खत्म किए ये नियम
जन्म
1925ः पूर्व केंद्रीयमंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन धारिया।
1933ः विख्यात अभिनेत्री मधुबाला।
1938ः हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक कमला प्रसाद।
1952ः भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीयमंत्री सुषमा स्वराज।
1962ः भारतीय अभिनेत्री सकीना जाफरी।
निधन
1964ः भारतीय सिविल सेवक वी.टी. कृष्णमाचारी।
2005ः हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विद्यानिवास मिश्र।
2007ः भारतीय राजनीतिज्ञ श्यामचरण शुक्ल।
2017ः भारत के जाने-माने अर्थशास्त्री बी.बी. भट्टाचार्य।
Join Our WhatsApp Community