मथुरा में बायो प्लांट में विस्फोट, छह कर्मचारी झुलसे

मथुरा जिले के जमुनापार इलाके में स्थित नगला कोल्हू में कार्बन बाक्स में विस्फोट होने से छह कर्मचारी झुलस गए हैं।

87

जिले के जमुनापार इलाके में स्थित नगला कोल्हू में 4 मई दोपहर को पीटरसन एनर्जी कंपनी के प्लास्टिक वेस्ट कचरा से डीजल बनाने के प्लांट में एक कार्बन बाक्स में विस्फोट होने से छह कर्मचारी झुलस गए। प्लांट में बयो डीजल बनाने का कार्य किया जाता है। घायलों में एक आपरेटर और पांच मजदूर हैं। इनको सिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें – मेट्रो कार्ड ने हत्या और लूट के आरोपी को पहुंचाया हवालात! जानें, कितना मुश्किल था काम

 40 प्रतिशत जले कर्मचचारी
4 मई को दोपहर में कार्बन बाक्स को खाली करने का कार्य आपरेटर अतुल श्रीवास्तव निवासी रायबरेली और मजदूर शिव राजन निवासी ईशपुर कर रहे थे। पास ही मजदूर अनिल कुमार निवासी गांव डेंगरा, रोबिन कुमार सैनी निवासी नगला कोल्हू, रिन्कू और गोपाल निवासी ईशापुर अग्निशमन यंत्र लेकर पास खड़े थे। बाक्स को खोलते ही उसमे ब्लास्ट हो गया। आग की तेज लपटें एक साथ निकलीं और सभी लोग आग की लपटों में घिर गए। अन्य कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। प्लांट मैनेजर लव कुमार घायलों को टाउन शिप स्थित सिटी केयर हास्पिटल ले गए। यहां सभी का उपचार चल रहा है। इनमें से कुछ लोग 40 प्रतिशत जले हैं। घटना की सूचना पर जमुनापार थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा लक्ष्मी नगर चौकी इंचार्ज राघवेंद्र कुमार और नगर निगम के जेड एसओ एसएस यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.