प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गार्डनरिच क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी निसार अहमद खान के मझले पुत्र आतिफ खान को 10 सितंबर की रात हिरासत में ले लिया। इससे पहले निसार के घर में बेड के नीचे से ईडी ने 17 करोड़ 32 लाख रुपये (नकदी) बरामद किए थे।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्रः औरंगाबाद, उस्मानाबाद ही नहीं बल्कि ‘इन’ जिलों के भी बदल गए नाम
ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी
मुख्य शिकायत निसार खान के छोटे बेटे आमिर खान के खिलाफ है। ईडी ने 10 सितंबर की सुबह कोलकाता में एक साथ छह स्थानों पर छापा मारा था। इन स्थानों में मैकलॉड स्ट्रीट, एकबलपुर, गार्डनरीच, न्यूटाउन प्रमुख हैं। ईडी का कहना है कि ई-नगेट नामक एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी कर यह पैसा जुटाया गया है। इस मामले की शिकायत फरवरी 2021 में पार्क स्ट्रीट थाने में की गई थी।