पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद सुरक्षाबलों (Security Forces) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आतंकवाद (Terrorism) को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला किया है। सुरक्षाबल पूरे राज्य में आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिरा रहे हैं।
पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू होने की जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर के जोनल पुलिस मीडिया सेंटर ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया कि अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ चल रही है।
यह भी पढ़ें – BSF: भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बढ़ाने की जरूरत, बीएसएफ एडीजी ने दिया जोर
त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी
दरअसल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में हो रही है। यह इलाका दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आता है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इलाके में 02 से 03 आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम का आतंक विरोधी अभियान जारी है।
तीन आतंकी ढेर
अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादेर लोरगाम में गुरुवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। एक अधिकारी ने बताया कि जारी ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर शाहिद कुट्टे समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community