J-K Encounter: जम्मू-कश्मीर के नादेर-त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चारों तरफ से घिरे आतंकी

अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन में जुटे हैं।

43

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) के नादेर-त्राल इलाके (Nader-Tral Area) में मुठभेड़ शुरू होने की सूचना पुलिस (Police) ने दी है। जम्मू-कश्मीर के जोनल पुलिस मीडिया सेंटर ने आज सुबह अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि अवंतीपोरा के नादेर-त्राल इलाके में मुठभेड़ (Encounter) चल रही है।

पुलिस मीडिया सेंटर ने एक्स पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें दो की पहचान हो गई है।

यह भी पढ़ें – Metro and Rail Coach Manufacturing Unit: मप्र में बनेंगे मेट्रो और रेल कोच, पढ़िये पूरी खबर

तीन आतंकवादी मारे गए
यह मुठभेड़ शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में हुई थी। एक की पहचान शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा निवासी शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है। वह मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है। दूसरा मारा गया आतंकी अदनान शफी डार है। मोहम्मद शफी डार का बेटा अदनान शोपियां के वंडुना मेलहोरा का निवासी था। मारे गए तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबल
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकियों के साथ गोलीबारी जारी है। यह एक समन्वित आतंकवाद-रोधी अभियान है, जिसमें पुलिस और सेना मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं। कश्मीर पुलिस के ‘X’ पोस्ट में लिखा है, ‘अवंतीपोरा के नादेर और त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।’ मामले में आगे की जानकारी का इंतजार है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.