जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इस दौरान कई आतंकियों के घिरे होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के सिंघपोरा, चटरू इलाके में 3-4 आतंकियों को घेर लिया है। सेना और सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान (Joint Operation) अभी भी जारी है। मौके पर फायरिंग (Firing) भी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती फायरिंग के बाद सुरक्षाबल उस जगह पर पहुंच गए जहां आतंकी फंसे हुए थे। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षाबल खतरे को बेअसर करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – समंदर में उतरा भारत का पांचवी सदी का जहाज “INSV Kaundinya, जानें इसकी खासियत –
आतंकवादी संचालकों की संपत्ति जब्त
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार 20 मई को पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी संचालकों की संपत्ति जब्त की। यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर इलाके में तीन और अवंतीपोरा में एक संपत्ति जब्त की गई। सोपोर में जिन आतंकवादियों की संपत्ति जब्त की गई उनमें अर्शीद अहमद तेले (नवपोरा तुज्जर निवासी), फिरदौस अहमद डार उर्फ उमर डार और नजीर अहमद डार उर्फ शब्बीर इलाही (दोनों हरवान निवासी) शामिल हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community