स्पाइसजेट के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग, 18 दिन में आठवीं घटना

6 जुलाई को बताया गया कि मौसम रडार खराब होने की वजह से फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद उसे वापस कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारने का निर्णय लिया गया।

129

कोलकाता से चीन जा रहे स्पाइसजेट के बोइंग 737 मालवाहक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान में 6 जुलाई को बताया गया है कि मौसम रडार खराब होने की वजह से फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद उसे वापस कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारने का निर्णय लिया गया था। इसके पहले 5 जुलाई को स्पाइसजेट के तीन अन्य विमानों की भी इसी तरह से आपातकालीन लैंडिंग की जरूरत पड़ी थी।

स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा कि 6 जुलाई, 2022 को स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक (कार्गो विमान) कोलकाता से चोंगकिंग के लिए जाने वाला था। टेक-ऑफ के बाद मौसम रडार मौसम नहीं दिखा रहा था। पीआईसी ने वापस कोलकाता लौटने का फैसला किया। कोलकाता में विमान सुरक्षित उतरा।

ये भी पढ़ें – जहांगीर को मारने स्कूल में तलवार लेकर पहुंचा अकबर

5 जुलाई को तीन विमानों की आपात लैंडिंग
-इसके पहले तकनीकी दिक्कतों के कारण 5 जुलाई को तीन विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। सुबह दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट के विमान में ईंधन संकेतक में गड़बड़ी आ गई। उसे पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर पर उतारना पड़ा। उस समय विमान में करीब 150 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

-स्पाइस जेट की एक और उड़ान, जो गुजरात के कांडला से मुंबई जा रही थी, उसमें करीब 23 हजार फुट की ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार आ गई। इसकी भी आपात लैंडिंग करानी पड़ी। दिल्ली से पटना आ रही गो-एयर की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई और पटना में लैंडिंग से 20 मिनट पहले फ्लाइट को दिल्ली वापस लाना पड़ा। विमान में 180 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।

18 दिन में आठवीं घटना
सूत्रों ने बताया है कि पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह आठवीं घटना है। डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) सभी मामलों की बारीकी से जांच कर रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.