Assembly Elections 2024: चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान, 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होंगे मतदान

भारतीय चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार (16 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

79

भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) आगामी चुनावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव तैयारियों (Election Preparations) का जायजा लेने के लिए आयोग ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था।

चुनाव आयोग की योजना जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने की भी है। यह समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है। इस मौके पर राजीव कुमार ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2024 दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया थी और वोट शांतिपूर्ण तरीके से डाले गए। हमारे अधिकारी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गए थे और चुनावों को लेकर आम जनता और राजनीतिक लोगों में काफी उत्साह था।’

यह भी पढ़ें – FIR Lodged: कोलकाता की घटना के बीच केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है नया निर्णय

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होंगे चुनाव
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने चुनाव को छोटा करने का वादा किया था और जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा।

पहले चरण का मतदान 18 सितंबर
दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर
तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा।

इलेक्शन के नतीजे
4 अक्टूबर

जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। हाल ही में आयोग की टीम ने घाटी का दौरा भी किया था।

हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा जो 1 अक्टूबर को होगा और परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.