ED Raid: ईडी ने आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में छह स्थानों पर छापे मारे, तृणमूल विधायक के आवास की भी तलाशी ली

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े बलात्कार और हत्या के मामले की सुनवाई भी होनी थी। इसी के कुछ घंटे पहले इडी ने आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी की।

333
ED RAID
ED RAID

आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में चल रहे आर्थिक भ्रष्टाचार मामले (Financial Corruption Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को राज्य के छह स्थानों पर छापेमारी (Raid) की। इनमें से एक स्थान तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता और विधायक सुदीप्त रॉय (MLA Sudipto Roy) का घर भी है। इडी की टीम ने उत्तर कोलकाता स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। सुदीप्त रॉय आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में श्रीरामपुर के विधायक हैं।

सुबह से ही इडी की टीम कोलकाता और हुगली के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय थी। इसके अलावा, इडी ने बालिगंज सर्कुलर रोड पर एक दवा व्यापारी के घर पर भी छापेमारी की। हुगली के दादपुर स्थित एक बंगले में भी इडी की कार्रवाई जारी है, जिसे सुदीप्त रॉय से जुड़ा बताया जा रहा है। यह बंगला दादपुर के दारपुर गांव में स्थित है।

यह भी पढ़ें – India Water Week: राष्ट्रपति मुर्मू आज भारत मंडपम में आठवें भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करेंगी 

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े बलात्कार और हत्या के मामले की सुनवाई भी होनी थी। इसी के कुछ घंटे पहले इडी ने आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी की। इससे पहले, सीबीआई ने भी बीते गुरुवार को सुदीप्त रॉय के सिंथी मोड़ स्थित आवास पर छापेमारी की थी। सुदीप्त रॉय पर आरोप है कि उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के उपकरण अपने निजी नर्सिंग होम में इस्तेमाल किए।

सीबीआई की पिछली कार्रवाई के बाद सुदीप्त रॉय ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनका नर्सिंग होम 1984 में स्थापित हुआ था और उन्होंने इसे वामपंथी शासन के दौरान मेहनत से खड़ा किया। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी उनके नर्सिंग होम आकर जांच कर सकता है कि वहां कोई अनियमितता हुई है या नहीं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.