सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ, त्यागपत्र को लेकर हो गया निर्णय

92

दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तिहाड़ जेल में पिछले चार घंटे से पूछताछ चल रही है। सिसोदिया तिहाड़ जेल के जेल नम्बर एक में बंद हैं। जेल सूत्रों ने बताया कि सोमवार को ईडी ने हैदराबाद के एक शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लिया है। इस बीच राष्ट्रपति ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का त्यागपत्र मंजूर कर लिया है।

तीखे सवालों से सामना
इसी सिलसिले में ईडी सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची। सूत्रों की माने तो ईडी के तीखे सवालों का सिसोदिया सामना कर रहे हैं। ईडी ने अपने सवालों में सिसोदिया से पूछा कि 100 करोड़ की रिश्वत के बारे में क्या जानते हैं? आबकारी नीति में बदलाव करने के पीछे क्या वजह थी? इससे पहले मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा उर्फ रिंकू से सीबीआई ने पूछताछ की थी।

इस संबंध में पूछताछ
उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी को गिरफ्तार सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते दिन यानी सोमवार को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। ऐसी संभावना है कि एजेंसी ने उनसे कथित तौर पर सेलफोन बदलने और उन्हें नष्ट करने और दिल्ली के आबकारी मंत्री के तौर पर लिए नीतिगत निर्णयों और समयसीमा का पालन किए जाने को लेकर पूछताछ की।

कुर्सी हुई गायब
राष्ट्रपति ने दिल्ली सरकार में मंत्रीपद से इस्तीफा दे चुके जेल में बंद मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और सौरभ भारद्वाज व आतिशि मार्लेना को मंत्री बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस के इस स्टैंड से विपक्षी एकता को लगा जोर का झटका

भारत सरकार के राजपत्र में गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। वहीं मुख्यमंत्री की सलाह पर सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना उनके शपथ ग्रहण करने की तारीख से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्री के रूप में नियुक्त करते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.