रांची: मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी पर आफत, प्रवर्तन निदेशालय एक्शन मोड में

झारखंड सरकार में चल रही अनियमितताओं पर केंद्रीय एजेंसियों ने लगाम लगानी शुरू कर दी है। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री के निकटवर्तीय पर अब प्रवर्तन निदेशालय शिकंजा कसने जा रहा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार से ईडी आज प्रेम प्रकाश के यहां एके 47 बरामदगी से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी। ईडी ने 24 फरवरी को विमल को समन भेजकर तलब किया है। पवार ब्रोकर के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश को ईडी ने अगस्त महीने में गिरफ़्तार किया था। इस दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो एके-47 और गोलियां बरामद की थीं। यह दोनों हथियार कांस्टेबल मुकेश कुमार और श्यामल होरो को जारी किये गये थे। दोनों सिपाहियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे।

ये भी पढ़ें – उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, ‘इतने’ दिनों की सीबीआई हिरासत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here