तृणमूल कांग्रेस का एक और नेता गिरफ्तार, पार्थ चटर्जी से ऐसा है प्रकरण

भ्रष्टाचार को लेकर लंबे काल से पश्चिम बंगाल के नेता जांच के दायरे में रहे हैं। एजेंसियों के अनुसार इसमें अब कार्रवाई अधिक गति से आगे बढ़ने लगी है, जब इन नेताओं के विरुद्ध साक्ष्य मिलने लगे हैं।

Mamata Shantanu

प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक और युवा नेता शांतनु बनर्जी को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 11:45 बजे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद गिरफ्तार
शांतनु शुक्रवार सुबह 11:40 बजे साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंचे। वहां दिनभर हुई पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि शांतनु ने जांच एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की है। इस मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के शांतनु से करीबी संबंधों का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें – सदानंद कदम को ईडी ने किया गिरफ्तार, ये है प्रकरण

नेताओं के बीच पैसों का खेल
शांतनु हुगली के बालागढ़ का रहने वाला है। हुगली जिला परिषद का अध्यक्ष होने के नाते दोनों के बीच वर्ष 2014 से ही बहुत अच्छे संबंध हैं। ईडी ने जनवरी में शांतनु के घर छापा मारकर 300 उम्मीदवारों की सूची बरामद की थी। ईडी की जांच में साफ हुआ था कि जिस तरह से कुंतल घोष उम्मीदवारों से रुपये की वसूली कर सीधे पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तक पहुंचाता था उसी तरह से शांतनु का भी चटर्जी से सीधा संपर्क था। पूर्व शिक्षा मंत्री के पीए से भी शांतनु का संपर्क था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here