देश में ईडी की कार्रवाइयों का जाल बिछा है। शनिवार को सुबह-सुबह पहली कार्रवाई महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित कागल में पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेसके नेता हसन मुश्रीफ के घर पर हुई। वहीं, दापोली में स्थित साई रिसॉर्ट प्रकरण में सदानंद कदम की न्यायालय में पेशी हुई। इसके पहले कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि, दिल्ली में आबकारी घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पुत्री से पूछताछ हो रही थी।
शनिवार विपक्ष के नेताओं के लिए शनि कोप बनकर आया। प्रवर्तन निदेशालय की तीन राज्यों में कार्रवाई चल रही थी। इसमें सबेरे की शुरुआती कार्रवाई महाराष्ट्र में हुई, जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक हसन मुश्रीफ के घर ईडी की टीम पहुंची थी। ईडी, सरसेनापति संताजी घोरपडे शक्कर कारखाना के शेयर्स प्रकरण और अप्पासाहेब नलावडे शक्कर कारखाना चलाने के लिए दिये जाने के प्रकरण की जांच हो रही है। इसके अलावा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता सदानंद कदम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया । उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इसके पहले शुक्रवार-शनिवार की रात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी शांतनु बनर्जी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। शांतनु को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। शांतनु के अलावा इस प्रकरण में पार्थ चटर्जी और कुंतल घोष पहले ही गिरफ्तार हैं।
तीसरी कार्रवाई के लिए नई दिल्ली में के.कविता ईजी कार्यालय में पूछताछ के लिए प्रस्तुत हुई। के.कविता को नई दिल्ली के आबकारी घोटाले से संबंधित प्रकरण में समन भेजा गया था। इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं।