Kolkata Rape & Murder Case: स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर आज से डॉक्टर शुरू करेंगे मुफ्त OPD, हड़ताल जारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई क्रूरता के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

86

कोलकाता (Kolkata) के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में महिला डॉक्टर (Woman Doctor) के साथ दुष्कर्म (Rape) और हत्या (Murder) के खिलाफ देश में गुस्से का माहौल है। आरोपियों (Accused) को सजा दिलाने के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) समेत वरिष्ठ डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल पर हैं। रविवार रात कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरीं और ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान को दोहराया।

दिल्ली के एम्स और अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने 19 अगस्त से निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी सेवाएं (OPD Services) देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें – Mohammed Shami: 11 महीने बाद वापसी के लिए तैयार मोहम्मद शमी,जय शाह ने दिए संकेत

पर्याप्त सुरक्षा की मांग
रेजिडेंट डॉक्टर 19 अगस्त से निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी सेवाएं देंगे। ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ एम्स ने इसकी घोषणा की है। आरडीए एम्स ने कहा है कि जब तक हमें केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक सड़क पर ओपीडी सेवा प्रदान की जाती रहेगी।

इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का सर्वसम्मति से फैसला लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सभी रेजिडेंट डॉक्टर निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाहर मरीजों को मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग समेत करीब 36 तरह की वैकल्पिक ओपीडी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.