Uttar Pradesh: बदलापुर महोत्सव में कल आएंगे डिप्टी सीएम, विधायक मिश्रा ने लिया तैयारियों का जायजा

बता दें कि ब्रजेश पाठक 12:45 बजे से सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के सभागार में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

202

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर जिले (Jaunpur District) के बदलापुर क्षेत्र (Badlapur Area) के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज (Sultanat Bahadur Inter College) में आयोजित दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव (Badlapur Festival) के पहले दिन सात दिसंबर को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

वह 11 बजे जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्णनगर में बने स्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जनपद में चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 8 लोगों की मौत; कई घायल

बता दें कि ब्रजेश पाठक 12:45 बजे से सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के सभागार में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 13:45 बजे से सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे। 15:20 बजे से सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित बदलापुर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। 16:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं बदलापुर महोत्सव में 551 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 7 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक होगा, जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

विधायक मिश्र ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
इस अवसर पर विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को उनकी योग्यता अनुसार, आच्छादित करने के लिए सरकारी विभागों का स्टाल लगाया जाएगा। इस दो दिवसीय महोत्सव में हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रम में निम्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र और जिला विकास अधिकारी साई सीलम तेजा ने किया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.