Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली में आज होगा नए मुख्यमंत्री पर फैसला, अरविंद केजरीवाल सौंपेंगे इस्तीफा; जानें कौन बैठेगा सीएम की कुर्सी पर?

दिल्ली में गरमाए राजनीतिक माहौल के बीच अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। वह शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल वी.के सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

80

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार (17 सितंबर) को उपराज्यपाल वी.के सक्सेना (Lieutenant Governor V. K Saxena) को अपने पद से इस्तीफा (Resignation) सौंपेंगे। इससे पहले सीएम आवास (CM Residence) पर विधायक दल (Legislative Party) की बैठक होगी जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। एलजी ने उन्हें शाम 4:30 बजे मिलने का समय दिया है। शाम को उपराज्यपाल वी.के सक्सेना के पास इस्तीफा सौंपेंगे केजरीवाल।

सीएम आवास पर बुलाई गई विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर सभी नेताओं की राय ली गई है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अब मंगलवार को दो बजे से पहले होने वाली पार्टी के नेता दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।

यह भी पढ़ें – Kolkata Rape-Murder Case: 38 दिन बाद जूनियर डॉक्टरों के आगे झुकी ममता बनर्जी सरकार, मानी अधिकतर मांगें

सिसोदिया और केजरीवाल ने की बैठक
सोमवार (16 सितंबर) को नए मुख्यमंत्री के मुद्दे पर सबसे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुद्दे पर दोनों के बीच लंबी बैठक हुई, जिसके बाद शाम को केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई।

इस्तीफे के साथ सौंपेंगे नए सीएम के नाम का प्रस्ताव
दोपहर बाद केजरीवाल एलजी को अपना त्याग पत्र सौंप देंगे। सूत्रों ने कहा कि विधायक दल के फैसले के आधार पर नए मुख्यमंत्री के नाम का भी प्रस्ताव केजरीवाल उसी समय एलजी को सौंप देंगे।

केजरीवाल दूसरी बार देंगे इस्तीफा
बता दें कि यह दूसरी बार है जब केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इससे पहले फरवरी 2014 में उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से बनी सरकार में 49 दिन रहने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.