गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के दौरान देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के बाद से फरार चल रहे इनामी आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना ने एक वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में सिधाना ने आरोप लगाया है कि कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है और उन्हें डराकर आंदोलन वापस लेने का दबाव बना रही है।
सिधाना ने वीडियो में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी निशाना बनाया है। बिन नाम लिए उसने टिकैत पर हमला बोलते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने किसान आंदोलन को हाईजैक कर लिया है। उसने कहा है कि इस आंदोलन पर कब्जा कर चुके लोग पंजाबी भी नहीं हैं।
आंदोलन जारी रहने का ऐलान
वीडियो में किसान आंदोलन तेज करने की धमकी देते हुए सिधाना ने कहा है कि ये आंदोलन कृषि कानूनों को वापस लिए बिना समाप्त नहीं होगा। पिछले सात महीनों से जारी इस आंदोलन को लेकर उसने कहा है कि ये आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
23 फरवरी को सभा का आयोजन
सिधाना ने कहा है कि 23 फरवरी को बठिंडा के मेहराज में एक किसान सभा का आयोजन किया जाएगा। उसने इस सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की है। यह वीडियो रात में किसी टेंट में शूट किया गया है। कुछ लोग वहां सोए हुए हैं और वहांं बैठकर सिधाना वीडियो बना रहा है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस किसान नेताओं पर ऐसे कस रही है शिकंजा!
दिल्ली पुलिस कर रही है तलाश
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किला में हुई हिंसा को लेकर पंजाब के गैंगस्टर लक्खा सिधाना की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने इस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
Police have announced a reward of Rs 1 lakh for information leading to arrest of 26th January Delhi violence accused Lakhbir Singh alias Lakha Sidhana. Teams of Delhi Police Crime Branch and Special Cell are conducting search operations in Punjab, Haryana and Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) February 14, 2021
कौन है लक्खा सिंह सिधाना?
लक्खा सिंह सिधाना पर सिर्फ पंजाब में 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनमें हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती जैसे मामले भी शामिल हैं। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत केस भी चल रहा है। वह जेल भी जा चुका है लेकिन कई मामलों में सबूत नही मिलने या गवाह न होने के कारण वो जेल से बाहर आ गया था।
ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर ये कैसे किसान, ये कैसा आंदोलन?
छवि सुधारने की कोशिश
गैंगस्टर सिधाना किसान आंदोलन से अपनी छवि सुधारने में लगा है। वह खुद को सामाजिक कार्याकर्ता साबित करना चाहता है। पंजाब में अंग्रेजी साइन बोर्ड के विरोध में आंदोलन करने पर उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इतना ही नहीं, पंजाब में मनप्रीत बादल द्वारा स्थापित पार्टी के टिकट पर सिधाना चुनाव मैदान में भी उतरा था।
कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी
बताया जाता है कि वह कभी कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था और उसका असली नाम लखवीर सिंह सिधाना है लेकिन अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने अपना असली नाम और शौक दोनों को छोड़ दिया।