आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, दो मददगार यहां से गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में से नौशाद आतंकवादी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वहीं, जगजीत कुख्यात बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है।

116

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली में स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी में छापेमारी कर आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो कि राष्ट्र के खिलाफ रची जा रही गतिविधियों में शामिल पाए गए। दोनों की पहचान जगजीत सिंह और नौशाद के रूप में हुई है। इनमें से जगजीत सिंह मूल रूप से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है और नौशाद जो कि दिल्ली के जहांगीरपुरी का ही रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से हैं संबंध
पकड़े गए दोनों आरोपियों में से नौशाद आतंकवादी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसे हत्या के दो मामलों में उम्र कैद की सजा भी हो चुकी है। आरोपी जगजीत कुख्यात बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है और इसके रिश्ते कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला से हैं, जो केटीएफ यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स का खूंखार आतंकी है। दो दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने उसे आतंकी घोषित किया था। जगजीत पहले भी जेल जा चुका है और पैरोल पर बाहर आया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के अलबामा में बवंडर से भारी तबाही, आपातकाल घोषित

भारी मात्रा में हथियार बरामद
इस प्रकरण में स्पेशल स्टाफ की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि जहांगीरपुरी इलाके में कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं जो कि कनाडा में बैठे आतंकी संगठन की मदद कर रहे हैं। जहांगीरपुरी इलाके में तुरंत स्पेशल सेल की टीम ने जानकारी के आधार पर मिले ठिकाने पर छापामारी की और वहां से दो संदिग्ध लोगों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.