हरियाणा के गुरुग्राम की सड़कों पर नमाज पढ़ने का मामला अभी भी गरमाया हुआ है। इस बीच आम आदमी विधायक अमानतुल्लाह खान की फिरोज शाह कोटला किले में नमाज पढ़ने का मुद्दा गरम हो गया है। सोशल मीडिया पर आप विधायक के किले में घुसकर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ने आपत्ति जताई। उन्हें इस बात की हैरानी हुई कि जिस किले में जाने के लिए उन्हें टिकट लेना पड़ता है, उसमें आप विधायक सुरक्षाकर्मियों को डरा-धमकाकर अपने 15 साथियों के साथ नमाज पढ़ रहे हैं।
केजरीवाल शासन मे दिल्ली दंगों औऱ हिंदू मंदिरों को तोड़ने की अगुवाई करने वाला आपिया विधायक अमानतुल्लाह खान हमेशा की तरह दादागिरी दिखाता➡️अपने घरो,मस्जिदों को छोड★★पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्थान पर नमाज़ पढ़ रहा है👹2029 मे मुस्लिम PMबना तो हिंदुओं के घरों मे नमाज पढ़ेंगे pic.twitter.com/fM9rkhQrBy
— मंगेश (@Mangesh88243717) January 10, 2022
इस घटना से आहत हिंदू आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव भाटी ने कुछ दिन पहले इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने किले के पास जाकर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने फिरोजशाह कोटला किले के पास हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं को इस मुद्दे पर एक साथ आने की भी अपील की थी।
फिरोज शाह कोटला फोर्ट में अगर अमानतुल्लाह खान नमाजेगा
तो हम भी हर मंगलवार को सब मिलकर यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे आइए मंगलवार को फिरोज शाह कोटला फोर्ट दिल्ली।
🚩🏹🕉️🙏‼️जय श्री राम‼️🙏🕉️🏹🚩 pic.twitter.com/lFJwucI97b— कोमल भारती राष्ट्रवादी (@Bhaarti_Komal) January 10, 2022
18 जनवरी को किया हनुमान चालीसा का पाठ
इन दोनों वीडियो को जारी हुए एक सप्ताह बीत गया। 18 जनवरी यानी मंगलवार को जब अपने कहे अनुसार किले में संजीव भाटी अपने साथियों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे तो पुलिस ने वहां का रास्ता रोककर बैरिकेडिंग की हुई थी। इस पर उन्होंने प्रश्न पूछा है कि जब अमानतुल्लाह खान अपने साथियों के साथ किले में घुसकर नमाज पढ़ सकते हैं तो हम वहां हनुमान चालीसा क्यों नहीं पढ़ सकते हैं। संजीव भाटी द्वारा साझा किए गए इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि नमाज का जवाब हनुमान चालीसा है।
पुलिस के मना करने के बावजूद हिंदू संगठन के लोग वहां बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। घटनास्थल के वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंदू युवक सड़क पर पुलिस से घिरे हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडिया वाले भी उपस्थित हैं।
लैंड जिहाद की आशंका
भाटी ने कहा कि अगर इस मामले में वे आवाज नहीं उठाते को यहां लैंड जिहाद होने की भी आशंका थी। अब मामला सबके संज्ञान में आ गया है और इस मामले में शिकायतें भी की गई हैं। लेकिन खान की धमकियों पर अभी भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उनका दावा है कि किले के भीतर एक छोटी-सी मस्जिद बनाई गई है, जबकि पहले से यहां कोई मस्जिद नहीं थी।