दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा एस रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने यह आदेश दिया।
शनिवार को कोर्ट ने मगुंटा की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को भी नोटिस जारी किया है। मगुंटा की जमानत याचिका पर अब 13 मार्च को सुनवाई होगी। कोर्ट ने 21 फरवरी को मगुंटा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, जिसकी अवधि आज पूरी हो रही थी। कोर्ट ने अब इसे अगले 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। ईडी ने राघव मगुंटा को 11 फरवरी को गिरफ्तार किया था, तब से वह न्यायिक हिरासत में है।
ये भी पढ़ें – मनसे नेता के हमलावर कौन, लगा पता! मुंबई पुलिस की झटपट कार्रवाई- देखें वायरल वीडियो
इससे पहले इस मामले में ईडी ने राजेश जोशी को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था। राजेश जोशी पर गोवा चुनाव के दौरान पैसों के लेनदेन का आरोप है। ईडी का कहना था कि मामले की जांच के दौरान कुछ नए तथ्य सामने आए हैं।