Israel: रक्षा मंत्री योआब गैलेंट बर्खास्त, जानिए इजरायली पीएम नेतन्याहू ने क्यों लिया ऐसा फैसला

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। नेतन्याहू ने इसके पीछे विश्वास में कमी को कारण बताया है।

98

इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने मंगलवार (6 नवंबर) रात इजरायल के रक्षा मंत्री योआब गैलेंट (Defense Minister Yoav Galant) को बर्खास्त (Dismissed) कर दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसका कारण यह बताया गया कि युद्ध प्रबंधन को लेकर दोनों नेताओं के बीच मतभेद बढ़ रहे थे। पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, विदेश मंत्री कैट्ज (Foreign Minister Katz) को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है, जबकि गिदोन सा’र (Gideon Saar) नए विदेश मंत्री बने हैं।

गाजा में पूरे युद्ध के दौरान नेतन्याहू और गैलेंट के बीच मतभेद सामने आ रहे थे, लेकिन नेतन्याहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हटाने से परहेज किया। मार्च 2023 में गैलेंट को बर्खास्त करने के पिछले प्रयास के बाद नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। नेतन्याहू की इस घोषणा के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री पद से हटाए गए गैलेंट ने इंटरनेट मीडिया पर इस खबर की पुष्टि भी की है, उन्होंने पोस्ट में लिखा कि इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन है और हमेशा रहेगा।

यह भी पढ़ें – Cyber Fraud: राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम पर जालसाज मांग रहा पैसा, सोशल मीडिया पर बनाई फर्जी आईडी

सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन
पीएम ने कहा कि इससे हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध प्रबंधन में दिक्कतें आ सकती हैं। रक्षा मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद योआब गैलेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा।

गिदोन सा’र को नया विदेश मंत्री नियुक्त
विदेश मंत्री को रक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद नेतन्याहू ने कहा कि कैट्ज पहले ही अपनी क्षमताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा में अपनी भूमिका को साबित कर चुके हैं। आपको बता दें कि नेतन्याहू ने गिदोन सा’र को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है।

इजरायल का संघर्ष दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा
गाजा और लेबनान में युद्ध को लेकर कई मुद्दों पर योआव गैलेंट और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच असहमति थी। नेतन्याहू ने ऐसे समय में अपने रक्षा मंत्री को हटाया है, जब इजरायल एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। गाजा, लेबनान और ईरान के साथ इजरायल का संघर्ष दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.