सदानंद कदम को ईडी ने किया गिरफ्तार, ये है प्रकरण

महाराष्ट्र के दापोली साई रिसॉर्ट मामले में सदानंद कदम को ईडी ने गिरफ्तार किया है। चार घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कमद को गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र के दापोली साई रिसॉर्ट मामले में सदानंद कदम को ईडी ने गिरफ्तार किया है। चार घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कमद को गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र में उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट को जोर का झटका लगा है। ईडी ने गुट के पूर्व मंत्री अनिल परब के खास सदानंद कदम को गिरफ्तार किया है। भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर अनिल कदम पर निशाना साधा है। कदम को दापोली रिसॉर्ट से जुड़े घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। कदम शिंदे गुट के नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम के छोटे भाई हैं।

रत्नागिरी से गिरफ्तार
सदानंद कदम को रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारियों ने उन्हें रत्नागिरी के कुदोशी स्थित अनिकेत फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया काफी पहले से रिसॉर्ट को अवैध बताते रहे हैं। उन्होंने सदानंद कदम का भी इस मामले से जुड़े होने का दावा किया था।

ठाकरे गुट नाराज
कदम की गिरफ्तारी पर ठाकरे गुट ने नाराजगी जताई है। गुट के नेता संजय कदम का कहना है कि सदानंद कदम को बदले की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह राजनीति से प्रेरित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here