पश्चिम रेलवे (Western Railway) के पालघर (Palghar) में वैतरणा रेलवे स्टेशन (Vaitarna Railway Station) के पास रेलवे ट्रैक (Railway Track) में दरार आने की जानकारी सामने आई है। इसके कारण पश्चिम रेलवे यातायात बाधित (Railway Traffic Disrupted) हो गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई की ओर जाने वाली अप लाइन पर रेलवे ट्रैक टूट गया है। इससे मुंबई आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई एक्सप्रेस रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
समय रहते रेलवे ट्रैक में दरारों का पता लग जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे प्रशासन ने रेल पटरियों को बदलने का काम शुरू कर दिया है। इससे अप लाइन पर ट्रेनों के समय में देरी होने की संभावना है। गुजरात से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को पालघर जिले के अन्य रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें – Donald Trump: पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, कहा- मेरे प्रिय मित्र…
यातायात कुछ हद तक बाधित
इस बीच, अप लेन पर ट्रेनें फिलहाल धीमी गति से मुंबई की ओर बढ़ रही हैं। वैतरणा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक टूटने की जानकारी सामने आई है। गनीमत रही कि समय रहते इस घटना का पता चल जाने से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल रेलवे प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे पटरियों को बदलने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community