भारत (India) से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के लोग अब विदेशों (Foreign Countries) में भारतीय दूतावासों (Indian Embassies) को निशाना बना रहे हैं। पुर्तगाल (Portugal) में कुछ पाकिस्तानियों ने ऐसी ही कोशिश की है। यहां लिस्बन में पाकिस्तानियों ने भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के सामने कायराना प्रदर्शन (Cowardly Protest) किया। हालांकि, भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तानी तिलमिला उठे।
भारतीय दूतावास ने एक कड़ा बयान जारी कर इसे “कायराना उकसावे” की कार्रवाई बताया है। जवाब में दूतावास ने ट्वीट किया कि उसने इस कोशिश का मुकाबला करने के लिए कूटनीतिक उपाय “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए मजबूती से काम किया है।
Embassy of India @IndiainPortugal
responded firmly with ‘Operation Sindoor’ to the cowardly protest organized by Pakistan near our Chancery building. We thank the Government of Portugal and It’s police authorities for their support in ensuring the safety and security of the… pic.twitter.com/63s951jH1R— India in Portugal (@IndiainPortugal) May 18, 2025
यह भी पढ़ें – IPL 2025: गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, साई सुदर्शन और शुभमन ने मचाया धमाल
बयान में क्या कहा गया
“भारत के दूतावास ने पाकिस्तान द्वारा हमारे चांसरी भवन के पास आयोजित कायराना विरोध प्रदर्शन का दृढ़ता से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ जवाब दिया। हम पुर्तगाल सरकार और उसके पुलिस अधिकारियों को दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। भारत ऐसे हताशाजनक उकसावे से नहीं डरेगा। हमारा संकल्प अडिग है।”
हालांकि “ऑपरेशन सिंदूर” के विशिष्ट विवरण का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया कि इसमें पुर्तगाली अधिकारियों के साथ सुरक्षा समन्वय और कूटनीतिक संचार को बढ़ाया गया था। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, और पूरे प्रकरण के दौरान दूतावास परिसर सुरक्षित रहा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community