Uttar Pradesh: उन्नाव में गौ हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ में किया घायल

उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासन गोकशी के मामलों को लेकर सख्त रवैया अपना रहा है। दरअसल सीएम योगी ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

311

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जनपद (Unnao District) में सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ (Encounter) कर शातिर गौकश (Vicious Cow Killer) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। गोली लगने से गौकश घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार गौकश का एक साथी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद में गौवंशों की तस्करी के मामले में पुलिस की टीमें लगातार ​प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में सोमवार की भोर में क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली थाना पुलिस को फरार चल रहे गौकश की साथी के साथ भागने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और सदर कोतवाली पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर घेराबंदी की। इस बीच पीडी नगर के पीछे दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रूकने के लिए बोला गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ एक बदमाश को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें – US President: जो बाइडन करेंगे प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात, जानें किस बिंदु पर हो सकती है चर्चा

मुठभेड़ में साथी फरार
एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश फरार गौकश महताब आलम कुरैशी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी इखलाक नगर है। गौकश पैर में गोली लगने से घायल है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ताी करवाया गया है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया है​ जिसकी तलाश कराई जा रही है। गिरफ्तार गौकश अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.