देश में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे डाउन हो रहा है। इसका प्रमुख कारण राज्यों द्वारा लगाया गया लॉक है। जिसके फलस्वरूप अधिकांश लोग घरों में हैं और संक्रमण नए लोगों में प्रसारित नहीं हो रहा है। इन प्रतिबंधों के कारण कोरोना संक्रमण का राष्ट्रीय मीटर 3,43,144 पर पहुंच गया है, जो इसके पहले दिन की अपेक्षा 19 हजार कम है।
कोरोना के कारण देश में पीड़ा है, परेशानी है। गंगा के आंचल में कोरोना संक्रमितों के शव तैरा दिये जाते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में बेकाबू कोरोना से गांव के गांव में अपनों को खो देने की पीड़ा, उपचार न करा पाने का रोना सुना जा सकता है। पिछले 24 घंटे यानी 13 मई के प्रस्तुत आंकड़े के अनुसार 4 हजार लोगों के प्राण इस महामारी ने ले लिये, परंतु अच्छी सूचना यह भी है कि 3,44,776 संक्रमित ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं।
ये भी पढ़ें – और वीर सावरकर के मार्ग पर चल पड़ा इजरायल! पढ़ें इजरायली पीएम की वो चेतावनी
- कोरोना आंकड़ों का पॉइंटर (देश)
- कुल कोरोना ग्रस्त 2,40,46,809
- ठीक हुए 2,00,79,599
- मृत्यु 37,04,893
कुल टीकाकरण (14 मई प्रात: 8 बजे) 17,92,98,584
मुंबई से गुड न्यूज
देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना की गति मध्यम पड़ रही है। शहर में रुग्णों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों के डबल होने की कालावधि 189 दिनों तक आ गई है।
- शहर में 13 मई की सायं 6 बजे के आंकड़े अच्छी सूचना लेकर आए
- नए संक्रमित 1,946
- ठीक हुए संक्रमित 2,037
- सक्रिय मामले 38,649
Join Our WhatsApp Community