UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 6,30,481 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आज से शुरू होगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होगी जिसमें कुल 48,17,441 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

78

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में कांस्टेबल नागरिक पुलिस (Constable Civil Police) के 60,244 पदों (Posts) पर भर्ती (Recruitment) के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) शुक्रवार (23 अगस्त) से शुरू होगी। इसके लिए 67 जिलों में कुल 1,174 परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर 24 अभ्यर्थियों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होगी, जिसमें कुल 48,17,441 अभ्यर्थी भाग लेंगे। अन्य 27 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 6,30,481 अभ्यर्थी भी परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाएंगे। परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके बाद कोई भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कानपुर महानगर में कुल 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में करीब ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। गुरुवार रात से ही अभ्यर्थियों की भीड़ झकरकटी बस स्टैंड और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी। शुक्रवार सुबह होते ही अभ्यर्थी किसी तरह अपना परीक्षा केंद्र खोजते हुए पहुंच गए।

यह भी पढ़ें – Al Qaeda Terrorist: रांची का डॉक्टर निकला ‘आतंक का मास्टरमाइंड’, राजस्थान-झारखंड में हो रहा था बड़ा कांड

आरोपियों से पूछताछ जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में स्पेशल टास्क फोर्स ने शक के आधार पर गोरखपुर के बांसगांव थाने की एक महिला कांस्टेबल को हिरासत में लिया है। उसके साथ तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। महिला कांस्टेबल के पास से बरामद मोबाइल में पांच लोगों के पुलिस परीक्षा भर्ती अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं। महिला कांस्टेबल सभी को अपना रिश्तेदार बता रही है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में एक दिल्ली का बताया जा रहा है। पूछताछ में बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से गोरखपुर पैसे लेने आया था। वहीं, युवक ने सोशल मीडिया के जरिए महिला कांस्टेबल से दोस्ती की थी। महिला कांस्टेबल गोरखपुर के बांसगांव की रहने वाली बताई जा रही है और वर्तमान में श्रावस्ती में तैनात है। एसटीएफ और बांसगांव थाने में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

25 हजार पुलिसकर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी
परीक्षा को सुरक्षित, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए 2,300 मजिस्ट्रेट और 25 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इंटरनेट मीडिया पर 11 टेलीग्राम चैनलों के जरिए पेपर लीक का झूठा दावा कर अभ्यर्थियों को ठगने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से लखनऊ के हुसैनगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है। (UP Police Constable Exam)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.