बिहारः तिलक में गए लोग हो गए फूडप्वाजनिंग के शिकार, 15 लोगों की स्थिति नाजुक

औरंगाबाद में तिलकदार को पहुंचने के बाद नाश्ता कराया गया। उसके बाद कुछ लोग तिलक चढ़ाने चले गए, वहीं कुछ लोग खाना खा रहे थे। खाना खाने के कुछ ही देर बाद सर दर्द, उल्टी दस्त लोगों को होने लगा।

129

बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अन्तर्गत ओरानी गांव में 7 जून की देर रात तिलक समारोह में खाना खाते ही करीब 45 लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गई। इसमें से करीब 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को गोह पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – रूस का गोलाबारी जारी! क्या यूक्रेन करेगा आत्मसमर्पण? जानिये, जेलेंस्की ने क्या कहा

पुलिस के अनुसार 7 जून की रात सदर प्रखंड के ओरा गांव से तिलक गोह प्रखंड के ओरानी गांव में अमरेंद्र कुमार मेहता के घर गई थी। तिलकदार को पहुंचने के बाद नाश्ता कराया गया और फिर कुछ लोग तिलक चढ़ाने चले गए, वहीं कुछ लोग खाना खा रहे थे। खाना खाने के कुछ ही देर बाद सर दर्द, उल्टी दस्त लोगों को होने लगा। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों में जय प्रकाश पाठक, पीयूष कुमार मेहता, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, सुजीत कुमार ,संतोष कुमार, सौरभ कुमार, राहुल पांडेय, गजानन पाठक आदि शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.